राजनीति में कब जेल जाना पड़ जाए नहीं कहा जा सकता: प्रधानमंत्री ओली

IMG-20250727-WA0099

काठमांडू: प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा है कि राजनीति में यह नहीं कहा जा सकता है कि न जाने किस समय जेल जाना पड़ जाए। रविवार बालुवाटार में बीपी कोइराला राष्ट्रीय पुरस्कार २०८१ बारे में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए ओली ने कहा कि राजनीति में किस समय जेल जाना पड़ जाए, यह नहीं कहा जा सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पूर्वाग्रह, प्रतिशोध के कारण भी जेल में डाला जा रहा है।
उन्होंने याद दिलाया कि दरबार हत्या काण्ड के बाद तत्कालीन राजा ज्ञानेन्द्र शाह द्वारा शासन कब्जा करने के बाद दलों पर प्रतिबंध नहीं होने के बावजूद भी नेताओं को जेल में डाल दिया था। उन्होंने यह भी कहा कि ज्ञानेंद्र शाह ने नेताओं को उनके घरों और जेलों में बंद किया ही था।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement