११८ वर्ष की आयु में बाल ब्रह्मचारी यूरिया बाबा का निधन

IMG-20250714-WA0106

सिरहा(नेपाल): सिरहा नगर पालिका के वार्ड संख्या २०, सिकाज्योति के बाल ब्रह्मचारी यूरिया बाबा का आज ११८ वर्ष की आयु में निधन हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि धरान के एक अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद आज घर पर ही उनका निधन हो गया।
यूरिया बाबा, जो लंबे समय से तपस्या और साधना में लीन थे, स्थानीय समुदाय में एक अत्यंत सम्मानित व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement