मैनचेस्टर: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बल्ले और गेंद दोनों से दमदार प्रदर्शन करते हुए चौथे महिला टी२० अंतरराष्ट्रीय मैच में मेज़बान इंग्लैंड को छह विकेट से हराकर पाँच मैचों की सीरीज़ में ३-१ की अजेय बढ़त बना ली। ओल्ड ट्रैफर्ड में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने २० ओवर में विकेट के नुकसान पर १२६ रन बनाए। जवाब में भारत ने १२७ रनों का लक्ष्य १७ ओवर में ४ विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत के लिए शीर्ष चार खिलाड़ियों ने उल्लेखनीय योगदान दिया। स्मृति मंधाना ने ३२, शेफाली वर्मा ने ३१, जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद २४ और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने २६ रनों का योगदान दिया। मंधाना और शेफाली ने पहले विकेट के लिए ४२ गेंदों में ५६ रनों की साझेदारी की। अच्छी शुरुआत के बाद भारत को मैच जीतने में कोई दिक्कत नहीं हुई। ऋचा घोष ७ रन बनाकर नाबाद रहीं। शेफाली ने ६ और मंधाना ने ५ चौके लगाए। इससे पहले, इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। श्रीचरणी और राधा यादव ने शानदार गेंदबाजी की और विपक्षी टीम को तेज गति से रन नहीं बनाने दिए। इंग्लैंड के लिए सोफिया डंकले ने २२ और कप्तान टैमी ब्यूमोंट ने २० रन बनाए। इसके अलावा, एलिस केसी ने १८ रनों का योगदान दिया। भारतीय गेंदबाजों में श्रीचरणी और राधा यादव ने २-२ विकेट लिए।