नॉटिंघम: भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी२० अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में असाधारण शतक के साथ रिकॉर्ड तोड़ दिए। मैच में मंधाना ने ६२ गेंदों पर १५ चौकों और ३ छक्कों की मदद से १२ रन बनाए। नतीजतन, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए २० ओवर में ५ विकेट के नुकसान पर २१० रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड की टीम १४.५ ओवर में ११३ रन पर ऑलआउट हो गई, भारत ने ९७ रनों से जीत दर्ज की। नॉटिंघम में खेले गए इस मैच में नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की अनुपस्थिति में मंधाना टीम की कप्तानी भी कर रही थीं। अभ्यास सत्र के दौरान सिर में लगी चोट के कारण हरमनप्रीत ने पहले टी२० मैच में हिस्सा नहीं लिया था। कप्तान मंधाना ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। मंधाना जहां शुरू से ही फॉर्म में दिखीं, वहीं शेफाली को रनों के लिए संघर्ष करना पड़ा। मंधाना क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं। उन्होंने २०१६ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में १०६ रन बनाए थे। इसी तरह टेस्ट में उन्होंने २०२१ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ १२७ रन बनाए। इस बार उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच के साथ टी२० क्रिकेट में भी अपना खाता खोला। मंधाना महिला क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली ओवरऑल पांचवीं खिलाड़ी हैं। मंधाना से पहले बेथ मूनी, लॉरा वोलवार्ट, हीथर नाइट और टैमी ब्यूमोंट ने तीनों फॉर्मेट में शतक लगाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने के साथ ही मंधाना रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे पुरुष क्रिकेटरों के खास क्लब में भी शामिल हो गईं। अब तक पुरुष और महिला क्रिकेट को मिलाकर तीनों फॉर्मेट में ६ भारतीय बल्लेबाज शतक लगा चुके हैं। इस लिस्ट में सुरेश रैना, कोहली, रोहित, केएल राहुल और शुभमन गिल भी शामिल हैं। मंधाना महिला टी२० अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर हैं। मंधाना ने ५१ गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वह नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप में शतक लगाने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर भी बनीं। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में मंधाना और शेफाली ने पहले विकेट के लिए ७७ रनों की साझेदारी की। यह २१वां मौका है जब इन दोनों की सलामी जोड़ी ने ५० रनों से ज्यादा की साझेदारी की है। इन दोनों के अलावा कोई भी अन्य सलामी जोड़ी ५० रनों से ज्यादा की इतनी बड़ी ओपनिंग साझेदारी नहीं कर पाई है। भारतीय जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली और बेथ मूनी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने २० बार ५०रनों से ज्यादा की ओपनिंग साझेदारी की थी।