नेपाल ऑस्ट्रेलिया में खेलेगा ‘टॉप एंड टी-२० सीरीज’, तैयारियां जारी

IMG-20250627-WA0098

काठमांडू: नेपाल अगले साल अगस्त में ऑस्ट्रेलिया के डार्विन में होने वाली ‘टॉप एंड टी-२० सीरीज’ में हिस्सा लेने के लिए तैयार है। नेपाल आईसीसी पुरुष टी-२० विश्व कप एशिया क्वालीफायर की तैयारी के लिए १४ से २४ अगस्त तक सीरीज खेलेगा, यह जानकारी नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवक्ता छबी लामा ने दी।
उनके अनुसार, यह सीरीज ऑस्ट्रेलियाई माहौल और मैदान में खेलने का अनुभव प्रदान करेगी, जिससे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की तैयारी में मदद मिलने की उम्मीद है। नेपाल को इस सीरीज में कम से कम ६ टी-२० मैच खेलने हैं।
२०२५ टॉप एंड टी-२० सीरीज का पूरा कार्यक्रम और इसमें भाग लेने वाली टीमों की आधिकारिक घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी।
इससे पहले नेपाल को २७ से ३० सितंबर तक दो बार की टी-२० विश्व कप चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-२० अंतरराष्ट्रीय सीरीज भी खेलनी है। माना जा रहा है कि इस तरह के अभ्यास और प्रतियोगिताएं नेपाल की टीम को उच्च स्तरीय खेलों में अधिक प्रतिस्पर्धी बनाएंगी।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement