कोविड इंडिया: सक्रिय मामले घटकर ५,६०८

stock-photo-coronavirus-covid-microscopic-virus-corona-virus-disease-d-illustration-india-map-infected-1671662767

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले २४ घंटे में देश में कोविड-१९ के सक्रिय मामले घटकर ५,६०८ दर्ज हुए हैं। इसी दौरान काेराेना से दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र और केरल मे १-१ करके कुल ४ लाेगाें  की मौत भी हुई है।  स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले २४ घंटे में १,०९२ लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं।
इसके साथ ही जनवरी २०२५ से अब तक देश में १२० लोगों की मौत हो चुकी है ताे वहीं १८,२५६ लाेग इस बीमारी स्वस्थ हुए हैं।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement