नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले २४ घंटे में देश में कोविड-१९ के सक्रिय मामले घटकर ६,४८३ दर्ज हुए हैं।
इस दौरान काेराेना से महाराष्ट्र मे २, छत्तीसगढ़ और केरल मे १-१ करके ४ जनाकाे की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले २४ घंटे में १,१७३ लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं।
इसके साथ ही जनवरी २०२५ से अब तक देश में ११३ लोगों की मौत हो चुकी है ताे वहीं १५,९४५ लाेग इस बीमारी स्वस्थ हुए हैं।