नई दिल्ली: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले २४ घंटों में देश में कोरोना के
सक्रिय मामलों की संख्या घटकर ७,१३१ हो गई है। मंत्रालय के अनुसार, पिछले २४ घंटों में कोरोना से केरल मे १ की मौत हुई है। इसके साथ ही २०२५ में कुल मौतों की संख्या ७८ हो गई है। इसी अवधि में अबतक १०,९७६ लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।