कोविड इंडिया: कोरोना के ७,१५४ सक्रिय मामले

COVID_Model_AP

नई दिल्ली: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले २४ घंटों में कोरोना के ३३ नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देशभर में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर ७,१५४ हो गई है। मंत्रालय के अनुसार, पिछले २४ घंटों में कुल ३ लोगों की मौत हुई है, जिनमें मध्य प्रदेश में १ और महाराष्ट्र में २ लोग शामिल हैं। इसके साथ ही २०२५ में कुल मौतों की संख्या ७७ हो गई है। इसी अवधि में ९८३ लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement