समिट एयर का जहाज लुक्ला नहीं पहुँचकर वापस काठमांडू लौटा

IMG-20250519-WA0218

काठमांडू: काठमांडू से सोलुखुम्बु के लुक्ला के लिए उड़ान भरने वाला समिट एयर के एक जहाज में प्राविधिक समस्याों के कराण त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रीय विमानस्थल में ही वापस लौट आया।
आज सुबह ६ः१२ बजे काठमांडू से लुक्ला के लिए उड़ान भरने वाला समिट एयर के एक जहाज के इंजन में समस्या दिखाई दी। जिसके बाद जहाज को चालक दल ने सुरक्षित रूप में काठमांडू विमानस्थल में अवतरण कराने की तैयारी की। ये जानकारी विमानस्थल स्रोत ने दी।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement