सुबोध गोयल पर ६२१० करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप

ed-1689169967

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यूको बैंक के पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुबोध कुमार गोयल को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें बैंक धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन पर ६२१०.७२ करोड़ रुपये के ऋण गबन का आरोप है।
सुबोध कुमार गोयल को १६ मई २०२५ को उनके दिल्ली आवास से धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था। उन पर बैंक से ऋण देने के बदले रिश्वत लेने का आरोप है। उन पर बैंकिंग नियमों की अनदेखी कर कॉनकास्ट स्टील एंड पावर लिमिटेड को ऋण देने और बदले में भारी रिश्वत लेने का आरोप है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement