‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित फिल्म बनाने के लिए बॉलीवुड में होड़

07_05_2025-operation_sindoor_202557_7183

५० निर्माताओं ने किया आवेदन

नई दिल्ली: इस सप्ताह भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसके तहत पाकिस्तान के सात शहरों में से नौ शहरों को निशाना बनाया गया, जहां ‘आतंकवादी’ छिपे हुए थे। तब से इन दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति बनी हुई है।
इस समय बॉलीवुड में इस नाम से फिल्म बनाने की होड़ मची हुई है। रिपोर्टों के अनुसार, लगभग 50 फिल्म निर्माताओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शीर्षक के पंजीकरण के लिए आवेदन किया है।
दैनिक भास्कर से बात करते हुए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (आईएमपीईए) के अध्यक्ष बी.एन. तिवारी ने इसकी पुष्टि की। अध्यक्ष बीएन तिवारी ने बताया कि जैसे ही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की खबर सामने आई, दर्जनों फिल्म निर्माताओं ने अपना नाम दर्ज कराने के लिए उनसे संपर्क करना शुरू कर दिया।
उन्होंने बताया कि ७ तारीख की सुबह से ही उन्हें इस बारे में फोन आने लगे थे। उन्होंने कहा कि अब तक अकेले आईएमपीए में १५ से अधिक निर्माताओं ने आवेदन किया है। बताया गया है कि शेष तीन फिल्म संगठनों को भी आवेदन भेज दिए गए हैं। इस उपाधि को पाने की दौड़ में केवल ४०-५० लोग हैं।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement