जम्मू: भारतीय सेना के प्रवक्ता ने बताया कि भारत प्रशासित कश्मीर के जम्मू शहर में एक विस्फोट की आवाज सुनी गई।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के पूर्व महानिदेशक शेष पाल वैद ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “एक बड़े विस्फोट की आवाज – बम विस्फोट, गोलाबारी या मिसाइल हमला होने का संदेह है।”
बीबीसी ने बताया कि जम्मू हवाई अड्डे पर विस्फोट की खबर मिली है। जम्मू शहर के गुज्जर नगर पुल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बीबीसी को बताया कि उसने जम्मू हवाई अड्डे के पास १६ वस्तुएं गिरती देखीं।
एक सुरक्षा सूत्र ने एएफपी समाचार एजेंसी को बताया कि हवाई अड्डे पर विस्फोट हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बीबीसी को बताया कि बाजार बंद थे, लोग भागते नजर आए, सायरन बज रहे थे और पूरे शहर में लाइटें बंद कर दी गई थीं।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बीबीसी को बताया कि वहां पूर्ण अंधकार (ब्लैकआउट) था तथा उन्होंने सायरन की आवाज सुनी।
बीबीसी संवाददाता दिव्या आर्य के अनुसार, जम्मू के कई हिस्सों में लोगों ने धमाके सुने और पूरे शहर में बिजली गुल हो गई।
कठुआ में लोगों ने दो स्थानों पर विस्फोटों की आवाज सुनी है और यहां भी बिजली काट दी गई है। कठुआ जम्मू से डेढ़ घंटे की दूरी पर है। दोनों शहर अब पूर्णतः अंधकार में हैं।