बंगाल सफारी पार्क के सामने के जंगल मे हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत

IMG-20250331-WA0236

सिलीगुड़ी: सालुगाड़ा रेंज कार्यालय अंतर्गत बंगाल सफारी पार्क के सामने जंगल में लकड़ी इकट्ठा करते समय हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना बंगाल सफारी से सटे सिंगीझारा ब्रिकवर्क्स क्षेत्र में घटी। व्यक्ति का नाम नरेश उरांव है और उनकी उम्र लगभग ५५ वर्ष है। सूचना मिलने पर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के भक्तिनगर थाने की पुलिस और वन रेंजर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement