सिलगढ़ी: होली खेलकर घर लौटते समय हादसे में पांच लोग घायल हो गये। नक्सलबाड़ी के हट्टिघिसा में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। एक बाइक पर चार लोग फासीदेवा के कमला चाय बागान से ओराड चाय बागान जा रहे थे और एक व्यक्ति नक्सलबाड़ी से सिलगडी जा रहा था।
नक्सलबाड़ी के हत्तिघिसा में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर से हादसा हो गया. हादसे के बाद दोनों मोटरसाइकिलें अनियंत्रित होकर पलट गईं। इसके तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के बाद उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा।

घायलों में अभिलाब केरकेटा, सुमेश छेत्री, बिफनी उराव, अर्पित उराव और संजय रावत शामिल हैं।