तस्करी से पहले २७ भैंसों के साथ चार लोग गिरफ्तार

photocollage_2025313184618793

सिलीगुड़ी: बीएसएफ ने तस्करी के लिए ले जाये जा रहे २७ भैंसों को बचाया है। बताया जाता है कि भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने फूलबाड़ी टोल गेट इलाके में भैंसों से भरे कंटेनर को उस वक्त रोका, जब भैंसों से भरा कंटेनर दालखोला से फूलबाड़ी के रास्ते बिहार जा रहा था। वाहन की तलाशी के दौरान २५ भैंस और दो बछड़े समेत कुल २७ भैंस बरामद की गईं। इस घटना में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बीएसएफ ने गिरफ्तार चारों आरोपियों को न्यू जलपाईगुड़ी थाने को सौंप दिया।
गिरफ्तार किये गये लोगों में फरमान अली, मोइसर अली, तमसूर आलम और हामिद अली शामिल हैं। सभी को गुरुवार को जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गयाl

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement