जादवपुर कांड के खिलाफ सीपीएम ने शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला 

IMG-20250311-WA0176

जलपाईगुड़ी: जादवपुर कांड को लेकर जलपाईगुड़ी में शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया गया।
जलपाईगुड़ी में सीपीएम समर्थित छात्रों, युवाओं और महिलाओं द्वारा जादवपुर घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। 
स्कूल में अराजकता फैलाने वाले और कार से कुचलने वाले शिक्षा मंत्री की गिरफ्तारी, नकली रूपये  और लातागुड़ी की ५४ दिन की बच्ची की मौत के लिए न्याय की मांग को लेकर सोमवार देर शाम को जलपाईगुड़ी के पांडापारा काली बाड़ी इलाके में सीपीएम ने विरोध मार्च निकाला।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement