तृणमूल पार्षद बबला सरकार की हत्या के आरोपी नरेंद्रनाथ तिवारी को फांसी देने की मांग 

IMG-20250311-WA0189

मालदा: तृणमूल पार्षद बबला सरकार की हत्या के आरोप में गिरफ्तार नरेंद्रनाथ तिवारी को फांसी देने की मांग को लेकर नागरिक समाज के सदस्यों ने मालदा जिला न्यायालय परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि वे आज सुबह अंग्रेजीबाजार नगर पालिका वार्ड नंबर २२ के नागरिक समाज की ओर से नेताजी मोड इलाके में एकत्र हुए। फिर उन्होंने मालदा जिला न्यायालय के गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उस प्रदर्शन में बबला सरकार की हत्या के आरोप में गिरफ्तार नरेंद्रनाथ तिबारी को फांसी देने की मांग की गयी।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement