सिलीगुड़ी: आज एनएफ रेलवे कर्मचारी यूनियन, सिलीगुड़ी जंक्शन शाखा की २७वीं द्विवार्षिक आम बैठक का आयोजन किया गया। साथ ही, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह और एक विशाल रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।
एनएफ रेलवे कर्मचारी यूनियन, सिलीगुड़ी जंक्शन शाखा की आम बैठक हिमाचल कॉलोनी स्थित रेलवे कर्मचारी यूनियन कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में १२० यूनिट रक्त एकत्रित कर तराई ब्लड बैंक भेजा गया।आम बैठक में पुरानी समिति को भंग कर दिया गया तथा नई समिति का गठन किया गया। इसके अतिरिक्त, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में न्यू जलपाईगुड़ी, एनएफ के एडीआरएम अजय कुमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इसके अलावा मुनींद्र सैकिया, महासचिव, एनएफआरईयू और संयुक्त महासचिव एनएफआईआर, सुलव बिस्टा, वरिष्ठ डीएमई (डीजल), सिलीगुड़ी, रजनीश कुमार, मंडल सचिव, एनएफआरईयू और मंडल संयुक्त सचिव महिला नेता अबीरा पोद्दार उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत संगठन के ध्वजारोहण से हुई। ध्वजारोहण एनएफआरईयू के मंडल अध्यक्ष श्री अनिल उपाध्याय ने किया।
एन.एफ. रेलवे कर्मचारी यूनियन ने बताया कि आम बैठक में श्रमिकों की एकता को मजबूत करता पर चर्चा हुई। साथ ही हमारा रक्तदान शिविर समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का संदेश देता है।