उत्तर दिनाजपुर: रायगंज शहर में दो एटीएम में हुई चोरी की घटना से खलबली मच गई है। रायगंज शहर के जेलखाना मोड़ और इटावा के श्यामापल्ली इलाके में स्थित एटीएम में चोरी ही है।अपराधियों ने गैस कटर का उपयोग करके सड़क किनारे स्थित दो बैंक एटीएम से पैसे चुरा कर फरार हो गए है। सुबह एटीएम कक्ष के शटर का ताला टूटा मिला। सूचना मिलते ही रायगंज और इटाहार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। सूत्रों ने बताया कि बदमाशों ने रात के अंधेरे में एटीएम तोड़कर बड़ी मात्रा में नकदी लेकर फरार हो गए। रायगंज शहर के एक तरफ जेल है तो दूसरी तरफ पुलिस चौकी। इसके बावजूद स्थानीय लोग हैरान हैं कि बदमाशों को ऐसा करने की हिम्मत कैसे हुई।