काठमांडू: सरकार के प्रवक्ता तथा सूचना, संचार एवं प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वीसुब्बा गुरुङ ने कहा है कि नेपाल में राजतंत्र की वापसी की कोई संभावना नहीं है। आज शुक्रवार को सिंहदरबार में मंत्रिपरिषद् की बैठक के निर्णय सार्वजनिक करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने ऐसा कहा है।
पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र शाह की हाल की गतिविधियों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि यह उनकी ‘हैसियत भूलने’ जैसा है। उन्होंने कहा , “मैं फिर लौटूंगा’ जैसी हरकतें उनकी वास्तविकता से भटके होने का प्रमाण हैं।’ साथ ही, मंत्री गुरुङ ने कहा कि जो अपने परिवार और संस्था की रक्षा नहीं कर सकता, वह देश की रक्षा कैसे करेगा?
मन्त्री गुरुंग ने कहा, ‘हमारे द्वारा दिए गए उदार प्रबंध को वह भूल गए हैं। राजा देश कैसे बचाएगा? दुनिया में कौन–सा ऐसा देश है, जहां राजा ने देश बचाया हो? जो खुद अपनी जान बचाने में असमर्थ हो, अपना महल और परिवार सुरक्षित न रख सके, उस राजतंत्र का क्या औचित्य है?’ उन्होंने यह भी कहा कि राजावादियों के हंगामा करने से राजतंत्र वापस हानेलावा नहीं है।