उत्तर बंगाल से पांच प्रतिनिधि होंगे शामिल
सिलीगुड़ी:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले १० मार्च को दिल्ली में छात्रा संसद का आयोजन होने जा रहा है। छात्रा संसद में उत्तर बंगाल से पांच प्रतिनिधि शामिल होंगे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उत्तर बंगाल प्रांत के संयुक्त सचिव अभिजीत रॉय ने बताया कि इस दौरान राज्य में महिलाओं के खिलाफ हिंसा और महिलाओं की समस्याओं के मुद्दे को उठाया जाएगा और उनके समाधान के तरीकों पर भी प्रकाश डाला जाएगा।