सिलीगुड़ी: बालकृष्ण संघ, सिलीगुड़ी ने इस वर्ष से अपने संघ में नेपाली साहित्य की प्रसिद्ध लेखिका पारिजात (विष्णु कुमारी वाइबा) की ८८वीं जयंती मनाने का निर्णय लिया है।
इस वर्ष, पारिजात जयंती और शोभायात्रा सिलीगुड़ी में दो संगठनों द्वारा आधिकारिक तौर पर अलग-अलग मनाई जाएगी। दोनों संगठनों की ओर से बालकृष्ण संघ को कार्यक्रम में भाग लेने के निमंत्रण से उत्पन्न असमंजस की स्थिति को देखते हुए ३ मार्च २०२५को हुई संघ की कार्यकारी समिति की विशेष बैठक में गहन विचार-विमर्श के बाद संघ की साहित्यिक विरासत की गरिमा, एकता और सम्मान को ध्यान में रखते हुए, पारिजात जयंती को अपने संघ परिषद में मनाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में यह भी राय बनी कि भविष्य में ये दोनों संगठन एक मंच पर आकर फिर से पारिजात जयंती एवं जुलूस समारोह का आयोजन करेंगे।
एसोसिएशन की अध्यक्ष शर्मिला गुरुंग और सचिव नीलम गजमेर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एसोसिएशन के फैसले की जानकारी दी है।