सिलगढ़ी: फुलबाड़ी में एक ही रात में खिड़की तोड़कर चार वाहनों की चोरी से सनसनी फैल गयी। लुटेरों ने घर के सामने खड़ी कार का शीशा तोड़कर चोरी कर ली। घटना मंगलवार रात फुलबाड़ी पश्चिम धनतला इलाके में घटी।
बताया जाता है कि बीती रात पश्चिम धनतला इलाके के फूलबाड़ी के मर्दार चौक के पास विभिन्न जगहों से सामान लेकर आ रहे वाहन खड़े थे। आज सुबह कार के मालिक राजकुमार सिंह कार के पास गये तो देखा कि शीशा टूटा हुआ है। इसी तरह बताया जा रहा है कि आसपास खड़ी चार कारें भी चोरी हो गईं।

कार से २० हजार रुपए नकद चोरी हो गए। लुटेरे हजारों रुपये की नकदी के साथ-साथ कार के कागजात और अन्य कारों के टायर भी चुरा ले गए।
एक ही रात में चार गाड़ियां चोरी होने से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने इलाके में पुलिस गश्त की मांग की है।