बोलेरो पिकअप भैन और टोटो के भिडांत मे टोटो चालक घायल

IMG-20250304-WA0139

जलपाईगुड़ी: जलपाईगुड़ी जिल्ले के क्रांति ग्राम पंचायत के धनतला बाजार से सटे इलाके में आज सुबह बोलेरो पिकअप भैन और टोटो के बीच हुई टक्कर में टोटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जाता है बोलेरो पिकअप भैन क्रांति से धनतला की ओर जा रही थी। इस दौरान वह विपरीत दिशा से आ रही एक टोटो से टकरा गई। हादसे में टोटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से टोटो चालक काे तुरंत अस्पताल भेजा गया। टोटो चालक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। क्रांति चौकी से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वाहन को अपने कब्जे में लेकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement