‘धुरंधर’ की कायल हुईं शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, बताई “बेहतरीन देशभक्ति फिल्म”

Screengrabs taken from video Instagrammed by Shilpa Shetty

नई दिल्ली: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ के कलाकारों की जमकर सराहना करते हुए इसे देशभक्ति की भावना से भरपूर बेहतरीन फिल्मों में से एक बताया।
फिल्म ‘धुरंधर’ ५ दिसंबर २०२५ को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, आर. माधवन और राकेश बेदी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी कंधार विमान अपहरण, २००१ का संसद हमला और २६/११ मुंबई आतंकवादी हमले जैसी भू-राजनीतिक और आतंकवादी घटनाओं की पृष्ठभूमि में गुप्त खुफिया अभियानों पर आधारित है।
अक्षय खन्ना के अभिनय की तारीफ:
शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया जिसमें वह फिल्म के गीत ‘एफए9एलए’ के चर्चित नृत्य ‘स्टेप’ करती नजर आईं। उन्होंने लिखा:
“रणवीर सिंह, आपका समय आ गया है। अभिनय सधा हुआ और बारीकियों से भरपूर था। अक्षय खन्ना, जबरदस्त… माधवन, आपसे बेहतर यह किरदार कोई नहीं निभा सकता था। अर्जुन रामपाल अप्रत्याशित रूप से शानदार। संजय दत्त, हमेशा की तरह रॉकस्टार।”
‘धुरंधर’ की पूरी टीम को सलाम:
शिल्पा ने फिल्म के अन्य कलाकार गौरव गेरा, मानव गोहिल और राकेश बेदी के चयन के लिए कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की तारीफ की। उन्होंने आगे लिखा:
“…आदित्य धर, आपने हाल ही में देशभक्ति की भावना से लैस सबसे बेहतरीन फिल्म बनाई है। ‘धुरंधर’ की पूरी टीम को सलाम।”
बॉक्स ऑफिस पर सफलता
फिल्म ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर ८०० करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। आदित्य धर और उनके भाई लोकेश धर ने जियो स्टूडियोज की ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर अपनी निर्माण कंपनी ‘बी६२ स्टूडियोज’ के बैनर तले फिल्म का निर्माण किया।
फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर ६०० करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और अब भी थिएटरों में अच्छी कमाई कर रही है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement