साजिश चल रही है। दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव और हिंसा का कारण साजिश ही है: हसीना
नई दिल्ली: अप्पर बंगलादेश में आग लगी हुई है। गद्दी तो बदल ही गई है, लेकिन बांग्लादेश के आम लोगों को अभी भी चैन नहीं मिला है। इस बीच, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पड़ोसी देश के हालात पर अपनी बात रखी है। भारत की ज़मीन पर ‘शरण’ लेने वाले हसीना के कमेंट ने हर तरफ हलचल मचा दी है।
हसीना ने क्या कहा?
हाल ही में एक इंटरव्यू में जब भारत-बांग्लादेश रिश्तों में आई नेगेटिविटी के बारे में पूछा गया, तो हसीना ने कहा, ‘आप जो रिश्तों में गिरावट देख रहे हैं, वह पूरी तरह से यूनुस की वजह से है।’ हसीना ने दावा किया कि मौजूदा अस्थिरता भारत और बांग्लादेश के बीच ऐतिहासिक डिप्लोमैटिक रिश्तों को गहरे घाव दे रही है। यूनुस सरकार भारत के खिलाफ बयान दे रही है, माइनॉरिटीज़ की रक्षा करने में नाकाम है और एक्सट्रीमिस्ट्स को फॉरेन पॉलिसी तय करने का मौका दे रही है। हालांकि, उन्होंने भारत-बांग्लादेश रिश्तों की स्थिरता की उम्मीद जताई। हसीना ने कहा, ‘भारत बांग्लादेश का भरोसेमंद दोस्त और कई दशकों से पार्टनर है।’
बांग्लादेश में हाल की हिंसा की वजह बताते हुए हसीना ने कहा, ‘यह अशांति यूनुस के समय से सपोर्टेड एक्सट्रीमिस्ट्स ने पैदा की है। वे ही लोग हैं जिन्होंने इंडियन एम्बेसी के सामने मार्च किया, अखबारों के ऑफिस पर हमला किया, माइनॉरिटीज़ को मारा, मुझे और मेरे परिवार वालों को अपनी जान बचाने के लिए देश छोड़ने पर मजबूर किया।’
नॉर्थ बंगाल की चिंताएं:
बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट होने की वजह से, सिलीगुड़ी से लेकर दिनहाटा तक— नॉर्थ बंगाल के लोगों की नज़रें हमेशा दूसरी तरफ रहती हैं। पॉलिटिकल सर्कल्स के मुताबिक, हसीना का यह ‘स्मार्ट मूव’ असल में यूनुस सरकार पर साइकोलॉजिकल प्रेशर बनाने के लिए है।










