एचसीजी कैंसर सेंटर कोलकाता द्वारा ‘ब्लड क्लब एजुकेशन कॉन्क्लेव’ का आयोजन

IMG-20251219-WA0082

ब्लड कैंसर उपचार की अत्याधुनिक तकनीकों पर चर्चा

कोलकाता: एचसीजी कैंसर सेंटर, कोलकाता ने रक्त कैंसर (ब्लड कैंसर) के उपचार में हो रही नवीनतम क्लिनिकल प्रगति और आधुनिक तकनीकों की जानकारी देने के उद्देश्य से “ब्लड क्लब एजुकेशन कॉन्क्लेव” का सफल आयोजन किया। इस विशेष कार्यक्रम में प्रतिष्ठित हेमेटो-ऑन्कोलॉजिस्ट, बोन मैरो ट्रांसप्लांट (बीएमटी) विशेषज्ञ तथा कैंसर सर्वाइवरों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
अत्याधुनिक उपचार पर जोर~
कॉन्क्लेव का मुख्य आकर्षण क्लिनिमैक्स (CliniMACS) और कार-टी सेल थैरेपी (CAR-T Cell Therapy) जैसी अत्याधुनिक उपचार पद्धतियाँ रहीं। विशेषज्ञों के अनुसार, ये तकनीकें जटिल रक्त संबंधी विकारों से पीड़ित मरीजों के लिए अधिक सटीक, व्यक्तिगत और प्रभावी उपचार विकल्प उपलब्ध करा रही हैं, जिससे उपचार के परिणामों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
प्रेरणादायी मरीज अनुभव:
कार्यक्रम में वैज्ञानिक चर्चाओं के साथ-साथ मरीजों की उपचार यात्राओं को भी विशेष महत्व दिया गया। कोलकाता, मुंबई और म्यांमार के तीन कैंसर सर्वाइवरों ने वर्चुअल तथा प्रत्यक्ष रूप से भाग लेकर अपने संघर्ष और स्वस्थ होने की प्रेरक कहानियाँ साझा कीं। उन्होंने समय पर रोग की पहचान और आधुनिक उपचार तक पहुँच के महत्व पर बल दिया, जो जीवन बचाने में निर्णायक सिद्ध हो सकता है।
विशेषज्ञों की राय:
एचसीजी ईकेओ कैंसर सेंटर के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर श्री गुरविंदर सिंह ने कहा, “यह कॉन्क्लेव विशेषज्ञों के बीच सहयोग को प्रोत्साहित करने और मरीजों की आवाज़ को सशक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”
वहीं, हेमेटो-ऑन्कोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. जॉयदीप चक्रवर्ती ने कहा कि कार-टी सेल थैरेपी जैसी प्रगतियों ने ब्लड कैंसर के उपचार में क्रांति ला दी है और अब मरीज अपने ही क्षेत्र में विश्वस्तरीय उपचार सेवाएँ प्राप्त कर सकते हैं।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement