नवान्न में ‘उन्नयनेर पांचाली’ का हुआ विमोचन

sanmarg_2025-12-19_hzva65zn_unnayaner-panchali

राज्य सरकार का साढ़े १४ वर्षों का विस्तृत रिपोर्ट कार्ड

कोलकाता: सीएम ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के साढ़े चौदह वर्षों के शासनकाल का विस्तृत रिपोर्ट कार्ड ‘उन्नयनेर पांचाली’ शुक्रवार को पुस्तक रूप में प्रकाशित हुआ। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही इस रिपोर्ट कार्ड का उद्घाटन किया था, जबकि नवान्न में औपचारिक रूप से इसका विमोचन राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत ने किया। इस अवसर पर गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती, वित्त सचिव प्रभात मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
यह पुस्तक मुख्यमंत्री द्वारा ०२ दिसंबर को जारी किए गए साढ़े चौदह वर्षों के रिपोर्ट कार्ड का विस्तृत और प्रामाणिक दस्तावेज है। बांग्ला सहित कुल छह भाषाओं में प्रकाशित इस पुस्तक में वर्ष २०११ से २०२५ तक राज्य सरकार के विकास कार्यों का समग्र लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया है। पुस्तक में सामाजिक सुरक्षा, महिला सशक्तीकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग, अवसंरचना, रोजगार, ग्रामीण विकास, अल्पसंख्यक कल्याण, पर्यटन और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं, व्यय और उपलब्धियों का विवरण दिया गया है।
मुख्य सचिव पंत का कहना है कि आम लोगों के सामने विकास कार्यों को पारदर्शी रूप से रखने के उद्देश्य से यह पुस्तक प्रकाशित की गयी है। अगले छह महीनों के काम की डिटेल्स भी अगले साल जोड़ी जाएंगी। यह पुस्तक राज्य सरकार की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी और इसे आम लोगों में भी वितरित किया जाएगा।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement