कोलकाताः अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी की २०११ के बाद चकाचौंध से भरपूर पहली भारतीय यात्रा शनिवार से शुरू होने वाली है।
मेस्सी का यह दौरा यह २०११ की तुलना में पूरी तरह से अलग होगा जब यहां साल्टलेक स्टेडियम में दर्शकों ने सुपरस्टार के पांवों का जादू देखा था। तब फीफा मैत्री मैच में अर्जेंटीना ने वेनेजुएला को १-० से हराया था और ८५,००० से अधिक प्रशंसक स्टेडियम में जमा हुए थे। कुछ दर्शक तो स्टैंड के किनारों पर भी बैठे थे।
आठ बार बैलोन डीओर जीतने वाले मेस्सी इस बार ‘जीओएटी इंडिया टूर २०२५’ में फुटबॉल खेलने वाले नहीं हैं। यह पूरी तरह से प्रचार और व्यावसायिक रूप से आयोजित कार्यक्रम है, जो शनिवार को यहां शुरू होगा और सोमवार को नयी दिल्ली में समाप्त होगा।
सॉल्टलेक में ७८ हजार लोग करेंगे मेस्सी का दीदार:
फिर भी एक ऐसे शहर के लिए यह बेहद खास है, जिसने कभी माराडोना तो कभी पेले सिर आंखों पर बिठाया तो कभी अपने फुटबॉल प्रेम से डुंगा को चकाचौंध किया और रोनाल्डिन्हो को गले लगाया। इसे देखते हुए फुटबॉल नहीं खेलने के बावजूद यह शहर मेस्सी को अपने सिर आंखों पर बिठाने के लिए तैयार है। आयोजकों ने सॉल्टलेक स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम के लिए ७८,००० सीटें सुरक्षित रखी हैं। यहां मेस्सी शनिवार को ४५ मिनट तक चलने वाले एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके लिए टिकटों की कीमत ७,००० रुपये तक है। यह देखना हालांकि बाकी है कि फुटबॉल प्रेमी इस कार्यक्रम के प्रति कितना उत्साह दिखाते हैं।
मेस्सी अपनी प्रतिमा का करेंगे अनावरण:
मेस्सी कोलकाता में ईएम बाईपास पर स्थित एक पांच सितारा होटल में ठहरेंगे और सुबह प्रायोजकों के साथ विशेष मुलाकात और अभिवादन कार्यक्रम में भाग लेंगे। कोलकाता में अब वीआईपी रोड पर श्रीभूमि क्लॉक टॉवर (बिग बेन की प्रतिकृति) के पास एक नया ‘मेस्सी लैंडमार्क’ भी होगा, जिसमें अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान की ट्रॉफी को ऊपर उठाए हुए ७० फीट ऊंची विशाल प्रतिमा लगाई गई है। सुरक्षा कारणों से इसका अनावरण मेस्सी के होटल स्थित कमरे से ही वर्चुअल तरीके से किया जाएगा। मेस्सी के २५ x २० फीट के एक भित्ति चित्र का भी अनावरण किया जाएगा। बाद में इसे साल्ट लेक स्टेडियम में मेस्सी को भेंट किया जाएगा।










