प्रियंका गांधी का आरोप: सरकार ‘वंदे मातरम्’ पर बहस कर असली मुद्दों से ध्यान हटा रही है

PTI12-13-2024-000136B-0_1734078074956_1734078077802

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने संसद में ‘वंदे मातरम्’ को लेकर अनावश्यक बहस छेड̃कर बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश की है।
लोकसभा में राष्ट्रीय गीत पर हुई चर्चा के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ देश की भावना और पहचान से जुड़ा गीत है, इसलिए इसे विवाद का विषय बनाना उचित नहीं। उनका कहना था कि यह बहस पश्चिम बंगाल में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र राजनीतिक उद्देश्य से की गई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि, “प्रधानमंत्री अच्छी तरह भाषण देते हैं, लेकिन तथ्यों के मामले में अक्सर कमजोर दिखाई देते हैं।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार नए विवाद खड़े कर महत्वपूर्ण आर्थिक और सामाजिक मुद्दों पर होने वाली चर्चा से बचना चाहती है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement