काठमांडू: नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन (क्यान) ने आईसिसि विमेंस टी–२० वर्ल्ड कप ग्लोबल क्वालिफायर के लिए २६ खिलाड़ियों को क्लोज्ड ट्रेनिंग के लिए बुलाया है। क्यान ने शुक्रवार से मुलपानी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाली क्लोज्ड ट्रेनिंग के लिए २६ खिलाड़ियों को क्लोज्ड ट्रेनिंग के लिए बुलाया है।
गुरुवार को कैन द्वारा घोषित टीम में इंदु बर्मा, राजमती ऐरी, सीता राणा मगर, समझाना खड़का, कविता जोशी, रिया शर्मा, सोमू बिष्ट, रचना चौधरी, रूबी पोद्दार, पूजा महतो, कविता कुंवर, रुबीना छेत्री, सना प्रबीन, अलीशा यादव, ईश्वरी बिष्ट शामिल हैं। इसी तरह, रोमा थापा, सोनी पाखरीन, बिंदु रावल, लक्ष्मी सौद, मनीषा उपाध्याय, सीमाना केसी, अनु कदायत, काजोल श्रेष्ठ, किरण कुंवर, असमीना कर्माचार्य और ममता चौधरी टीम में हैं।
१२ जनवरी से १ फरवरी तक नेपाल में होने वाले ग्लोबल क्वालिफायर में दस देश हिस्सा लेंगे। इनमें से टॉप चार टीमें २०२६ में इंग्लैंड में होने वाले महिला टी–२० वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफ़ाई करेंगी।










