सिलीगुड़ी में १३ नई ओवरहेड रिज़र्वर बनाए जाएंगे, शहरवासियों को मिलेगा राहत

सिलीगुड़ी: शहर में पेयजल की लगातार बढ़ती समस्या को दूर करने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है। निगम की योजना के तहत १३ नई ओवरहेड रिज़र्वर (जलटंकी) बनाई जाएंगी। इनमें से एक टंकी का निर्माण कार्य पहले ही इटालियन मैदान में शुरू हो चुका है। जल्द ही शहर के कई अन्य वार्डों में भी निर्माण कार्य शुरू होगा। इस कदम से शहर में लंबे समय से जारी जल संकट के समाधान की उम्मीद है।
फिलहाल सिलीगुड़ी में १५ जल टंकियां कार्यरत हैं, लेकिन कई इलाकों में लोगों को नियमित जल आपूर्ति नहीं मिल पाती। शहर के निवासी बिशु घोष ने कहा कि अक्सर उन्हें पीने के पानी की सप्लाई में दिक्कत होती है। वार्ड नंबर ४४ के निवासी गोविंद सरकार ने कहा कि यह पहल नगर निगम की एक सराहनीय कोशिश है और इससे नागरिकों को राहत मिलेगी।
नगर निगम के पेयजल विभाग के मेयर परिषद सदस्य दुलाल दत्ता ने बताया कि शहर में जल संकट को दूर करने के लिए कई स्तरों पर काम किया जा रहा है। नई टंकियां वार्ड १०, ३१, ३२, ३४, ४२, ४३ और ४४ में बनाई जाएंगी। मौजूदा ओवरहेड रिज़र्वर की सफाई और जल गुणवत्ता नियमित रूप से लैब में जांची जाती है, और किसी भी समस्या की स्थिति में जनस्वास्थ्य एवं तकनीकी विभाग की सलाह लेकर सफाई की जाती है।
शहरवासी उम्मीद कर रहे हैं कि इस परियोजना के पूरा होने के बाद सिलीगुड़ी में पानी की किल्लत जल्द ही दूर होगी।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement