अपर बागडोगरा में जागृति स्पोर्टिंग क्लबद्वारा छठ पूजा का भूमि पूजन संपन्न

IMG-20251021-WA0138

बागडोगरा: जागृति स्पोर्टिंग क्लब की देखरेख में कमालपुर घाट पर श्री श्री सूर्य पूजा एवं छठ महापर्व के सफल आयोजन हेतु आज खूंटी पूजा एवं भूमि पूजन औपचारिक रूप से संपन्न हुआ।
पूजा कार्यक्रम के दौरान हनुमान जी की पूजा की गई और विधिवत ध्वजारोहण किया गया। क्लब के सचिव अंबुज कुमार राई ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कमालपुर घाट पर छठ पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है और व्रतियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।
ध्वजारोहण के बाद पूरा घाट “छठी मैया की जय” और “सूर्य भगवान की जय” के जयघोष से गूंज उठा। महिलाओं की उपस्थिति विशेष रूप से उत्साहवर्धक रही।
पूजा के बाद घाट पर उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। यह संपूर्ण पूजा बागडोगरा के पंडित मृत्युंजय पाठक जी द्वारा संपन्न कराई गई।
उस मौके पर क्लब के सचिव अंबुज कुमार राई, अध्यक्ष राकेश दुबे, कोषाध्यक्ष श्रीकांत गोस्वामी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. कार्यक्रम में मुकेश सिंह, मदन खेवार, रामधारी ठाकुर, रंजीत महतो, कमलेश प्रसाद दुबे, दिवाकर, मनोज ओझा, सामाजिक कार्यकर्ता आलोक पाल आदि सदस्य व श्रद्धालु उपस्थित थे।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement