बांग्लादेश की एक कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने से कम से कम १६ लोगों की मौत

IMG-20251015-WA0093

ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के मीरपुर इलाके में एक कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग में कम से कम १६ लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
दमकल विभाग ने बताया कि अब तक मिले १६ शवों की पहचान करना मुश्किल है। चार मंजिला इमारत में लगी आग पर काबू पाने में दमकलकर्मियों को तीन घंटे से ज़्यादा का समय लगा।
आग पास के एक रासायनिक गोदाम तक भी फैल गई, जो देर रात तक जलता रहा। स्थानीय मीडिया के अनुसार, गोदाम में लगी आग मंगलवार रात ९ बजे (स्थानीय समयानुसार) तक पूरी तरह नहीं बुझ पाई थी।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement