कोलकाता: दुर्गापुर में एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ हुई सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे “स्तब्धकारी” और दुखद बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य में इस तरह की घटनाओं पर जीरो टॉलरेंस नीति लागू है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
रविवार को नार्थ बंगाल रवाना होने से पहले दमदम हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेज इस तरह की घटनाओं से पल्ला नहीं झाड़ सकते। छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना संस्थानों की जिम्मेदारी है।
ममता बनर्जी ने हॉस्टल में रहने वाले छात्रों से नियमों का पालन करने और देर रात बाहर न निकलने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि जो बाहर से पढ़ाई करने आए हैं, उनसे हॉस्टल के नियमों का पालन अपेक्षित है। हालांकि, छात्रों के मौलिक अधिकारों पर कोई रोक नहीं है, लेकिन पुलिस हर व्यक्ति की आवाजाही पर नजर नहीं रख सकती।
नार्थ बंगाल पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि दमदम हवाई अड्डे पर उनके संबोधन को जानबूझकर तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। उन्होंने पत्रकारों से सीधे और शालीन संवाद करने का आग्रह किया और कहा कि उनके शब्दों को संदर्भ से बाहर प्रस्तुत करना राजनीति का घटिया रूप है।
मुख्यमंत्री ने बिहार, उत्तर प्रदेश और ओडिशा जैसी अन्य राज्यों में भी ऐसी घटनाओं के बारे में चर्चा की और कहा कि पश्चिम बंगाल में उनका रुख इस तरह के अपराधों के खिलाफ कड़ा है। “हम इन्हें बहुत गंभीरता से लेते हैं और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा,” उन्होंने जोर देकर कहा।