दक्षिण २४ परगना के सुंदरवन क्षेत्र में महालया की भोर पर कलनागिनी नदी के तट पर भव्य तर्पण समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन मन्मथपुर के प्रणव मंदिर और स्वामी प्रणवानंद मातृ सुरक्षा मंच की पहल पर सम्पन्न हुआ।
स्थानीय महिलाएँ गुंडाकाटा के शिवलिंग की परिक्रमा करने के बाद अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण करती हैं। सुबह से ही नदी के दोनों तटों पर स्थानीय लोगों की भीड़ इस विशेष तर्पण को देखने के लिए जमा हुई।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों के लिए प्रसाद की व्यवस्था भी की गई।