बिहार में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर १६ लाख निर्माण श्रमिकों को आर्थिक सहायता

cm_nitish_kumar_1757813793894_1757813794140

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर राज्य के १६ लाख निर्माण श्रमिकों के खातों में लगभग ८०२ करोड़ रुपये हस्तांतरित करने की घोषणा की।
इस अवसर पर राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना’ का वेब पोर्टल भी लॉन्च किया। संयोग से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ७५वां जन्मदिन भी है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘X’ पर कहा, “आज विश्वकर्मा पूजा है, जिन्हें सृष्टि के दिव्य शिल्पकार माना जाता है। आज प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन भी है। वे देश और जनता के उत्थान के लिए पूरी निष्ठा के साथ लगातार कार्य कर रहे हैं।”
नीतीश कुमार ने बताया कि इस अवसर पर बिहार भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत प्रत्येक श्रमिक के खाते में ५ हजार रुपये की सहायता राशि भी भेजी जा रही है।
उन्होंने आगे कहा, “वार्षिक वस्त्र सहायता योजना के तहत लगभग ८०२.४६ करोड़ रुपये प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से श्रमिकों के खातों में भेजे जा रहे हैं। हम हमेशा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम करते रहे हैं। हमारे श्रमिक भाई-बहनों का योगदान राज्य की प्रगति की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में अमूल्य है।”
मुख्यमंत्री की इस पहल से बिहार के श्रमिकों को आर्थिक राहत और प्रोत्साहन दोनों मिलेगा।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement