एसीएई के ६४वें अध्यक्ष बने सीए नीरज कुमार हरोदिया

photocollage_2025913153456470

कोलकाता: एसोसिएशन ऑफ कॉरपोरेट एडवाइजर एंड एग्जिक्यूटिव्स (एसीएई) ने सीए नीरज कुमार हरोदिया को अपना ६४वाँ अध्यक्ष चुना है। वे वित्तीय वर्ष २०२५-२६ के लिए एडवोकेट (सीए) तरुण कुमार गुप्ता से पदभार ग्रहण करेंगे।
एसीएई की स्थापना १९६० में हुई थी और यह देश के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित संगठनों में गिना जाता है। इसके १६५० से अधिक सदस्य पेशेवर, उद्योगपति और व्यवसायी हैं। नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीरज हरोदिया ने अपने कार्यकाल की थीम “कनेक्ट, एंगेज, इंस्पायर” रखी है, जिसका उद्देश्य प्रगति, उत्कृष्टता और सकारात्मक विकास को बढ़ावा देना है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement