काठमांडू: नेपाल में पूर्व प्रधानन्यायाधीश सुशीला कार्की के नेतृत्व में नई अंतरिम सरकार का गठन हुआ है। इस राजनीतिक घटनाक्रम को नेपाल में शांति, स्थिरता और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।
भारत सरकार ने भी इस घटनाक्रम का स्वागत किया है। नई दिल्ली से जारी वक्तव्य में भारत ने उम्मीद जताई है कि नेपाल की यह पहल देश में शांति और स्थिरता लाने में सहायक होगी।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा:
“भारत एक नजदीकी पड़ोसी, लोकतांत्रिक साझेदार और दीर्घकालीन विकास सहयोगी के रूप में नेपाल के साथ मिलकर दोनों देशों और जनता की समृद्धि व कल्याण के लिए काम करता रहेगा।”
नेपाल की राजनीति में जारी अस्थिरता के बीच यह अंतरिम सरकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रही है। सुशीला कार्की के नेतृत्व से देश में राजनीतिक सहमति कायम होने और आगामी स्थायी समाधान की दिशा खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।
 
								



 
								

 
															 
                     
								 
								 
															 
								 
								 
								




