काठमाडौँ: नेपालमा में सुशीला कार्की ने शुक्रवार को अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। उनके पास सभी मंत्रालयों की जिम्मेदारी भी स्वयं संभालने का प्रावधान है। मंत्रिपरिषद का विस्तार शनिवार को होने की संभावना है।
राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने शीतल निवास में उनका शपथ ग्रहण कराते हुए सफल कार्यकाल की शुभकामनाएँ दीं। शपथ ग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति रामसहायप्रसाद यादव, प्रधानन्यायाधीश, पूर्व प्रधानमंत्री, नेपाल सरकार के उच्च पदस्थ अधिकारी और कूटनीतिज्ञ उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री कार्की की नियुक्ति राजनीतिक अस्थिरता के बीच हुई है और इसे देशभर के राजनीतिक विश्लेषक और मीडिया ने विशेष ध्यान दिया है।
 
								



 
								

 
															 
                     
								 
								 
															 
								 
								 
								





