कार्डिफ़: दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को वर्षा से बाधित पहले टी२० अंतरराष्ट्रीय मैच में डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत १४ रन से हरा दिया।
बारिश के कारण मैच की शुरुआत ९-९ ओवर प्रति पारी तय की गई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने ७.५ ओवर में पाँच विकेट खोकर ९७ रन बनाए। तभी दोबारा बारिश शुरू हो गई और खेल रोकना पड़ा। खेल दोबारा शुरू होने पर इंग्लैंड को ५ ओवर में ६९ रन का लक्ष्य दिया गया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई। कप्तान जोस बटलर को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज़ टिककर खेल नहीं सका। बटलर ने ११ गेंदों पर तीन छक्कों और एक चौके की मदद से २५ रन बनाए। इसके अलावा सैम करन १० रन पर नॉटआउट रहे। टीम अंततः ५ ओवर में ५४ रन ही बना सकी और पाँच विकेट खो बैठी।
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज़ों में मार्को जानसन और कोर्बिन बश ने दो-दो विकेट झटके।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ी में कप्तान एडेन मार्करम ने सबसे ज़्यादा २८ रन बनाए। उन्होंने १४ गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाए। वहीं डोनोवन फरेरा ने नाबाद २५ और डेवाल्ड ब्रेविस ने २३ रन का योगदान दिया। इन दोनों ने भी तीन-तीन छक्के जड़े।
इंग्लैंड की ओर से गेंदबाज़ ल्यूक वुड ने दो विकेट हासिल किए।