अमेरिका के वॉलमार्ट सुपरमार्केट में चाकू से हमला

IMG-20250727-WA0064

मिशिगन: अमेरिका के मिशिगन स्थित एक वॉलमार्ट सुपरमार्केट में चाकू से हमला हुआ है। अधिकारियों के अनुसार, इस हमले में कम से कम ११ लोग घायल हुए हैं।
अधिकारियों ने पुष्टि की है कि ट्रैवर्स सिटी में चाकूबाजी की घटना के बाद एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है।
पास के मैनहट्टन मेडिकल सेंटर अस्पताल ने बताया ११ घायल मरीजों का इलाज चल रहा है। अस्पताल के अनुसार, छह मरीजों की हालत गंभीर है।
अधिकारियों ने बताया घटना की जाँच की जा रही है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement