शिलांग: आज अमृतसर में जूनियर बॉयज़ नेशनल फ़ुटबॉल चैंपियनशिप २०२५ (टियर १) के डॉ. बीसी रॉय ट्रॉफी के अपने पहले मैच में मेघालय को केरल के हाथों ५-१ से करारी हार का सामना करना पड़ा।
ग्रुप बी के इस मुकाबले में केरल ने मुहम्मद मिजुवाद (१०वें मिनट) के ज़रिए पहला गोल किया, जबकि आठ मिनट बाद मेघालय ने बनियार खारसहनोह (१८वें मिनट) के ज़रिए बराबरी का गोल दागा।
पहले हाफ़ के बाकी समय स्कोर १-१ रहा, लेकिन दूसरे हाफ में केरल ने दबदबा बनाया और जीतू बी (४८वें मिनट), मोहम्मद सिनान पी (६४वें मिनट, ७६वें मिनट) और मुहम्मद हयान टीपी (८४वें मिनट) ने चार और गोल दागे।
मेघालय को इस मुकाबले से जल्दी ही सबक सीखना होगा और दो दिन बाद होने वाले अपने अगले मैच के लिए मज़बूत वापसी करनी होगी, जो बुधवार को गत विजेता पश्चिम बंगाल के खिलाफ होगा। पश्चिम बंगाल ने आज तमिलनाडु के खिलाफ अपना पहला मैच २-१ से जीता।