उत्तर बंगाल से टीएमसी पहले ही लुप्त थी अब दक्षिण बंगाल से भी विलुप्त हाे जाएगी: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

IMG-20250714-WA0094

बागडोगरा: बंगाल के नव निर्वाचित बीजेपी अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य आज से अपने तीन दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे पर बागडोगरा पहुंचे। बागडोगरा एयरपोर्ट पर पहुंचकर सीधे कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। उनका स्वागत ढाक ओर गाजे बाजे के साथ किया गया। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उत्तर बंगाल की जनता ने टीएमसी को पहले ही लुप्त कर दिया था। इस बार दक्षिण बंगाल भी टीएमसी को पूरी तरह विलुप्त कर देगा। २०२६ में टीएमसी की बिदाई तय है। यह जनता की मांग है। उन्होंने कहा कि जो लोग उत्तर बंगाल उपेक्षा को लेकर व्यापक आंदोलन की बात करते थे वह अपने स्वार्थ के लिए जनता के साथ धोखाधड़ी की है।
जनता को इसका जवाब देना होगा। जहां तक भाजपा का सवाल है २१ जुलाई को भाजपा युवा मोर्चा द्वारा उत्तर कन्या अभियान का आह्वान किया गया है। इसमें शामिल होने भाजपा नेता सह विरोधी दल नेता शुभेंदु अधिकारी यहां पहुंच रहे है। वह बताएंगे कि उत्तरकन्या मिनी सचिवालय के नाम पर आने वाले फंड का क्या होता है। कैसे उत्तर बंगाल की उपेक्षा की जा रही है।
एयरपोर्ट के बाद वह सीधे उत्तर बंगाल में संघ मुख्यालय माधव भवन चले गए। वहां प्रदेश की रणनीति पर चर्चा करेंगे और अलीपुरद्वार के लिए सड़क मार्ग से निकल जायेगे। अलीपुरद्वार, कूच बिहार के पार्टी पदाधिकारियों और बुद्धिजीवियों के साथ बैठक करेंगे। दूसरे दिन मयनागुड़ी में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। वहां भी वह पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद वह सिलीगुड़ी आयेंगे। यहां भी वह सिलीगुड़ी में पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवियों से बातचीत करेंगे। अपना दौरा खत्म कर वे १६ जुलाई को कोलकोता लौट जायेंगे।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement