अरुणाचल की मेसम सिंघी ने साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप २०२५ में स्वर्ण पदक जीता

IMG-20250706-WA0012

कोलंबो: अरुणाचल प्रदेश की मेसम सिंघी ने श्रीलंका के कोलंबो में सुगाथादासा इंडोर स्टेडियम में आयोजित ९वीं साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप २०२५ में सीनियर महिला व्यक्तिगत काटा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया। अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने इस बेहद प्रतिस्पर्धी इवेंट में शीर्ष पोडियम स्थान हासिल किया।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement