कांग्रेस नेतासंतोष पाठक के परिवार में शोक

IMG-20250618-WA0063

कोलकाता: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व प्रदेश कांग्रेस के ट्रेजरर तथा पार्षद संतोष पाठक के ससुर श्री राज नारायण मिश्रा का 85 वर्ष की उम्र में संक्षिप्त बीमारी के बाद महानगर के एक अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए समाज के विभिन्न तबके के लोग अस्पताल पहुंचे। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास बिहार के बक्सर जिला स्थित केशवपुर गांव के समीप गंगा नदी में आज बुधवार को किया जाएगा। राज नारायण मिश्रा धर्म परायण व्यक्ति थे तथा अपने पीछे विमला पाठक समेत चार पुत्रियों व दो पुत्र तथा पौत्र समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। सन्मार्ग परिवार दुख की इस घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना करता है कि उनकी आत्मा को शांति व शोक संतप्त परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करे।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement