काठमांडू: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ‘हमेशा गलत बात कहते हैं।’ ट्रंप ने मैक्रों को ‘प्रचार चाहने वाला’ बताया है।
दरअसल, फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने एक दिन पहले ट्रंप के जी-७ शिखर सम्मेलन से हटने को ‘ईरान और इजरायल के बीच युद्ध विराम’ से जोड़ा था। ट्रंप ने कहा है कि मैक्रों का बयान झूठा है।
अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा, “प्रचार चाहने वाले फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गलती से कहा कि मैं कनाडा में जी-७ शिखर सम्मेलन छोड़कर इजरायल और ईरान के बीच ‘युद्ध विराम’ पर काम करने के लिए डीसी लौट रहा हूं। झूठ!”
ट्रंप ने लिखा, “मैक्रों को नहीं पता कि मैं वाशिंगटन क्यों लौट रहा हूं, लेकिन इसका युद्ध विराम से कोई लेना-देना नहीं है। चाहे जानबूझकर या अनजाने में, इमैनुएल हमेशा गलत बात कहते हैं।”