गंभीर की अनुपस्थिति में भारत को अंतरिम मुख्य कोच मिला

IMG-20250615-WA0027

नई दिल्ली: गौतम गंभीर अपनी मां के दिल के दौरे के बाद भारत लौट आए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच २० जून से बर्मिंघम में शुरू होगा और तब तक मुख्य कोच गंभीर के इंग्लैंड लौट जाने की संभावना है। ऐसे में गंभीर की अनुपस्थिति में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भारतीय क्रिकेट टीम का मार्गदर्शन करेंगे। शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय सीनियर टेस्ट टीम बेकेनहैम में ४ दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड मैच खेल रही है। लक्ष्मण पहले से ही इंग्लैंड में हैं और गंभीर के लौटने तक मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। लक्ष्मण फिलहाल भारत की अंडर-१९ टीम की देखभाल कर रहे हैं, जिसमें आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी जैसे खिलाड़ी हैं। भारत की अंडर-१९ टीम १७ जून से २३ जुलाई तक इंग्लैंड की अंडर-१९ टीम के खिलाफ ७ मैच खेलेगी। लक्ष्मण इससे पहले भारत के अंतरिम मुख्य कोच रह चुके हैं। उन्हें एनसीए, भारत ए और भारत की अंडर-१९ टीमों के साथ काम करने का भी अनुभव है। इस प्रकार, उन्हें मौजूदा सीनियर टेस्ट टीम के खिलाड़ियों के साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं होगी।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement