उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड क्षेत्र में बड़ा हादसा

IMG-20250615-WA0016

नई दिल्ली: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। रविवार को सुबह-सुबह केदारनाथ रूट पर श्री केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा एक हेलिकॉप्टर गौरीकुंड के पास क्रैश हो गया। बीकेटीसी के कर्मचारी की भी हादसे में जान गई है। मृतकों की सूची में २ महिलाओं के नाम भी हैं। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ के दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को लेकर गौरीकुंड के लिए उड़ान भरी थी। वहीं जिस जगह हादसा हुआ है, वह रिमोट एरिया है। बताया जा रहा है कि आज सुबह लगभग ५:१७ बजे आर्यन कंपनी के हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ हेलीपैड से गुप्तकाशी हेलीपैड के लिए टेकऑफ किया, लेकिन रास्ते में मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर हार्ड लैंडिंग करते समय क्रैश हो गया। हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने शोक जताया और हादसे की जांच करने के आदेश दिए। उन्होंने मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद करने और मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। पुलिस ने हादसे का केस दर्ज कर लिया है।मृतकों की डिरेल कैप्टन राजबीर सिंह चौहान – पायलट (जयपुर), विक्रम रावत, बीकेटीसी निवासी रासी ऊखीमठ, विनोद देवी (उम्र ६६) निवासी उत्तर प्रदेश, तृष्टि सिंह (उम्र १९) उत्तर प्रदेश, राजकुमार सुरेश जायसवाल (उम्र ४१) निवासी गुजरात, श्रद्धा राजकुमार जायसवाल, निवासी महाराष्ट्र, काशी (उम्र ०२ साल) महाराष्ट्र के निवासी है। जानकारी के मुताबिक, यह हेलिकॉप्टर आज सुबह केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा एक हेलिकॉप्टर गौरीकुंड के पास लापता हो गया था। बता दें कि बीते एक महीने में उत्तराखंड में हेलिकॉप्टर क्रैश होने की यह तीसरी घटना है।उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, “जनपद रुद्रप्रयाग में हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं।बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।”जिला पर्यटन विकास अधिकारी एवं नोडल हेलिकॉप्टर सेवा राहुल चौबे ने बताया कि आज सुबह एक हेलिकॉप्टर मिसिंग की जानकारी मिली थी। जानकारी मिलते ही इसकी जांच एवं खोजबीन की गई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार आर्यन एविएशन का एक हेलिकॉप्टर केदारनाथ धाम से यात्रियों को वापस अपने गुप्तकाशी बेस पर ला रहा था, घाटी में अचानक मौसम खराब हो गया। पायलट ने हेलिकॉप्टर को घाटी से बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर में पायलट के अलावा पांच यात्री एवं एक शिशु भी सवार था। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस बल सहित सभी रेस्क्यू टीमें स्थानीय लोगों के सहयोग से खोज एवं रेस्क्यू कार्य में जुटे हुए हैं, पूरे मामले में जल्द अपडेट दिया जाएगा।हेलिकॉप्टर हादसे पर उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी ( यूसीएडीए) ने एक बयान जारी कर कहा, “आज सुबह करीब ५:२० बजे श्री केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा एक हेलिकॉप्टर गौरीकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है। हेलिकॉप्टर में पायलट समेत छह यात्री (५ वयस्क और १ बच्चा) सवार थे। हेलिकॉप्टर में सवार यात्री उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के हैं। राहत और बचाव के मद्देनजर एनडीआरएफ और एसडीआर एफ की टीमें घटनास्थल पर भेज दी गई हैं।एएनआई के मुताबिक, उत्तराखंड एडीजी कानून-व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने कहा, “गौरीकुंड में लापता हुआ हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में छह लोग सवार थे। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।”बीते दिनों हुए हेलिकॉप्टर हादसेइससे पहले ७ जून को भी उत्तराखंड के केदारनाथ जा रहे एक हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद उसकी रुद्रप्रयाग जिले में हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। इस घटना में हेलिकॉप्टर में सवार पांच तीर्थयात्री और एक पायलट बाल-बाल बच गए थे। अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने बड़ासू हेलीपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने के कारण इसे आपात स्थिति में सिरसी के निकट राजमार्ग पर उतारना पड़ा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया था कि केस्ट्रेल एविएशन के हेलिकॉप्टर हाईवे के बीच में खड़ा है और यह रिहायशी इमारतों के बहुत करीब था तथा उसके ‘टेल रोटर’ से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई थी।डब्लु १७ मई को भी ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से आई एक हेली एंबुलेंस उत्तराखंड में केदारनाथ हेलीपैड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हालांकि उसमें सवार तीनों लोग -एक डॉक्टर, एक पायलट और एक अन्य व्यक्ति सुरक्षित बच गए थे।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement